हैरी की ‘राधा’ हुई रिमिक्स तो हिन्दी में दिखा पोस्टर
मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। फिलम रलीज से पहले अबतक इसके दो गाने औंर कई पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के पहले गाने की कामयाबी के बाद राधा का रिमिक्स वर्जन सुनने को मिला है।
फिल्म के पहले गाने राधा को काफी पसंद किया गया है। इस गाने को अबतक 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना लोगों को इतना पसंद आया कि इसकी कामयाबी देखते हुए इसके रिमिक्स वर्जन को लॉन्च किया गया है। राधा को डी जे शिल्पी ने रिमिक्स किया है।
यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू होगी टाइगर और दिशा की फिल्म की शूटिंग
इसके अलावा कुछ घंटे पहले फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। इस पोस्टर में शाहरुख और अनुष्का शर्मा फिल्म के गाने ‘राधा’ की कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं। यह का पहला ऐसा पोस्टर है जिसमें फिल्म का नाम हिंदी में लिखा हुआ है।
हिंदी में लॉन्च किए गए नए पोस्टर पर लिखा है, ‘जो ढूंढते हैं, वह मिल ही जाता है।’ इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, ‘कुछ अजब कुछ गज़ब हुआ जब हैरी मेट सेजल… हैरी और सेजल के साथ जुड़ें इस प्यार, मस्ती और खुशी के एक सफ़र में।’
यह भी पढ़ें: एक बार फिर बिगड़ी कपिल की तबियत, पहुंचाए गए अस्पताल
फिल्म के नए पोस्टर को प्रोडक्शन कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेंमेंट के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
इमतियाज अली द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अनुष्का और शाहरुख पर्दे पर तीसरी बर साथ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में दिख चुके हैं।
शहरुख और अनुष्का की अबतक साथ मे आई दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है।
कुछ अजब कुछ गज़ब हुआ जब हैरी मेट सेजल! हैरी और सेजल के साथ जुड़ें इस प्यार, मस्ती और खुशी के एक सफ़र में| @iamsrk @AnushkaSharma #JHMS pic.twitter.com/85fladPbYU
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 8, 2017
Your Friday night playlist just got a super cool twist. #RadhaRemix out now- https://t.co/349RRlb8LF@iamsrk @AnushkaSharma @Dj_ShilpiSharma pic.twitter.com/bRemJuluMl
— Red Chillies Ent (@RedChilliesEnt) July 7, 2017