राज्यपाल की मानी तो यूपी में भी बनेंगे मंत्रालय

राज्यपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अक्‍सर सुझाव देते रहते हैं। इस बार उन्‍होंने नये बन रहे मुख्‍यमंत्री कार्यालय के बारे में सीएम को सुझाव दिया है।

राज्‍यपाल राम नाइक ने नये कार्यालय भवन के लिए सीएम को पत्र लिखकर बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि मुख्यमंत्री नये कार्यालय भवन का नामकरण राज्य की गरिमा के अनुरूप करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था के शिष्टाचार में मंत्री का पद सचिव से ऊपर होता है, इसलिये मुख्यमंत्री व मंत्रियों के कार्यालय का नामकरण उसके अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का नाम सचिवालय से अलग होना चाहिए।

यह भी पढें:- राज्यसभा सदस्यों ने अपना वेतन बढ़ाने की मांग की

दरसल राज्यपाल को समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम हुआ था कि मुख्यमंत्री के नवनिर्मित कार्यालय की इमारत तैयार हो गई है। स्वाधीनता दिवस को झण्डारोहण के साथ उसका विधिवत उद्घाटन भी होना है।

राज्यपाल ने इससे पूर्व 3 अगस्त को नये कार्यालय भवन के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के कार्यालय को सचिवालय कहने की बजाय ‘मंत्रालय‘ कहना अधिक सार्थक और सारगर्भित होगा। सचिवालय, सेक्रेटेरिएट जैसे शब्द ब्रिटिश हुकूमत के परिचायक हैं।

LIVE TV