
मुंबई। ड्रामाक्वीन के नाम से संबोधित होंने वाली राखी सावंत ने ऐलान किया कि वो शादी करने जा रही हैं और उन्होंने अपना वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो हर कोई बस हैरान ही रह गया, लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि राखी सच में शादी करने जा रही हैं,
अभी लोग इस झटके से बाहर निकले ही नहीं थे कि इसी बीच और एक हैरान करने वाली घटना हुई और वो ये कि वेडिंग कार्ड के पोस्ट करने के एक दिन बाद ही राखी के होने वाले पति दीपक कलाल ने उनका ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।
https://www.instagram.com/p/BquSz99Am25/?utm_source=ig_embed
राखी सावंत के होने वाले पति ने जारी किया का ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ दीपक कलाल की ओर से जारी किए गए अजीबोगरीब सर्टिफिकेट पर लिखा है, ‘Certificate of Virginity presented to Rakhi Sawant’ । लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दीपक और राखी साबित क्या करना चाहते हैं?
लोगों को अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि आयटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सच में शादी करने जा रही हैं, हालांकि खुद को कभी बाबा रामदेव की प्रेमिका और अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड कहने वाली राखी सावंत ने जिसे अपना पति चुना है, उन्हें लोग यूट्यूबर और कॉमेडियन के नाम से जानते हैं, वो इंटरनेट का चर्चित चेहरा हैं।
Video : देखिए आज गोरखपुर को कौन-कौन सी मिलेगी सौगात
अपना वेडिंग कार्ड राखी ने ही खुद अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। राखी का कहना है कि कुछ ही दिनों पहले दीपक ने एक शो में उन्हें प्रपोज किया था। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ही राखी से पूछा था कि क्या उन्होंने उनका शादी का प्रपोजल कबूल कर लिया है, जिस पर राखी ने हां बोल दिया।
इस शादी के बारे में राखी ने कहा कि इस वक्त बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में बड़े-बड़े लोग शादी कर रहे हैं तो मुझे लगा कि मैं भी शादी कर लूं ,यही मुनासिब वक्त है, वैसे इससे पहले राखी सावंत रिएलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ में अपने लिए दूल्हे को खोजा था।