पापा राकेश के 50 साल पूरे करने पर ऋतिक ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

राकेश रोशनमुंबई : एक्टर से डायरेक्टर बने राकेश रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं. राकेश के 50 साल पूरे करने पर उनके बेटे ऋतिक रोशन ने इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राकेश ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

ऋतिक ने पापा राकेश के फिल्मी सफर का ट्विटर पर खास मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पापा के सिनेमा में 50 सालों की यात्रा का जश्न मना रहा हूं, लेकिन वो अभी भी ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं ताकि वो 100 साल तक यहां काम कर सकें. धन्यवाद पापा आपने हमारे सामने कभी न पा सकने वाला यह उदाहरण पेश किया है.’

इसके अलावा ऋतिक ने पापा राकेश के साथ तस्वीर भी शेयर की है.

राकेश की फिल्में हमेशा अपने फैंस और ऑडियंस के दिल में अमिट छाप छोड़ती हैं. राकेश ने ही बॉलीवुड को पहला सुपर हीरो कृष दिया है. आज भी राकेश बिना रुके बॉलीवुड में काम कर रहे हैं.

वैसे तो इंडस्ट्री में कई डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्में हिट होती हैं. लेकिन राकेश की उम्र होने के बाद भी वह यूथ की पसंद का भी अपनी फिल्मों में ध्यान रखते हैं. उन्हें पता है कि आज का यूथ किस तरह की फिल्में देखना चाहता है.

 

LIVE TV