यौन शोषण: 28 साल के शादीशुदा व्यक्ति ने 9 साल की मासूम बालिका के साथ किया घिनौना कृत्य !
रिपोर्ट – धर्मेंद्र राय
मध्यप्रदेश : सीहोर के मंडी थाना अंतर्गत एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला घटित हुआ है | एक 28 साल के विवाहित आरोपी ने पड़ोस की एक 9 साल की मासूम बालिका के साथ यौन शोषण का प्रयास किया |
इस घिनौने आरोपी ने बालिका को टॉफी देकर अपने साथ एक एकांत स्थान पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया | डरी सहमी बालिका ने अपनी माँ को जब इस घिनौने कृत्य की जानकारी दी तो यह मामला मंडी थाने पहुंचा |
राजस्थान में अचानक हुई मुसलाधार बारिश ने लोगों को दी राहत, तापमान हुआ नियंत्रित !…
इस मामले की शिकायत मिलते ही मंडी थाना पुलिस ने आरोपी राजू मालवीय के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 तथा 3/4 पास्को एक्ट में मामला पंजीकृत कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |