
नई दिल्ली। जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर नौकरी से निकाल दिया गया था। जिसके बाद स्वरूप राज ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वरुप अपनी पत्नी के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ गए। मौके पर पुलिस को यह सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अपनी पत्नी कृति के नाम लिखे इस भावुक सुसाइड नोट में स्वरूप ने कई बातें लिखी।
उन्होंने लिखा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. उन पर झूठे यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। उन्हें ऑफिस की ही लड़कियों ने झूठा फंसाया है। यदि जांच में उनको निर्दोष भी घोषित कर दिया गया फिर भी आरोप लगने की वजह से लोग उनको शक की निगाह से देखेंगे। इस तरह वो कैसे दोबारा कंपनी जाएंगे?
बता दें कि स्वरूप राज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर कंपनी ने उनको जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था। स्वरूप 2007 से जेनपैक्ट में काम कर रहे थे और कृति भी उनके साथ इसी दफ्तर में काम करती थी। करीब दो साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यौन उत्पीड़न का आरोप लगते ही अचानक ही स्वरूप की खुशनुमा जिंदगी में तबाही सी आ गई। जिस कंपनी में वह पिछले करीब 11 सालों से काम कर रहे थे वहां से ही उन्हें मामले की जांच होने तक का हवाला देकर निकाल दिया गया। कंपनी ने उन्हें दिया गया लैपटॉप भी वापस ले लिया। इन सबके बीच स्वरूप ने सोमवार रात करीब 12 बजे अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालेप ने सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की
उनकी पत्नी जब घर वापस लौटी तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वरूप द्वारा लिखे गए मार्मिक सुसाइड नोट के चलते पुलिस घटना के पीछे छिपे हुए कारणों की जांच कर रही है।