हालेप ने सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की

कैनबरा| वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अगले साल जनवरी में होने वाले सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की शीर्ष-10 में से आठ महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं।

इसमें हालांकि, कैरोलीना वोज्नियाकी और एलिना स्वितोलीना हिस्सा नहीं ले पाएंगी। आयोजकों ने इनके हिस्सा नहीं ले पाने के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

अगर बैंक में अकाउंट है तो जरूर जान लें ये जानकरी, ताकि बाद में न पड़े पछताना

टूर्नामेंट के निदेशक लॉरेंस रॉबर्टसन ने कहा, “मैं इस बात से खुश हूं कि विश्व की कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने अगले साल जनवरी में सिडनी आने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ खिलाड़ी सिडनी नहीं आ पा रही हैं। हमें इसका अफसोस रहेगा। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।”

LIVE TV