
हरभजन सिंह

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है | भज्जी अपने आईपीएल करियर के दौरान 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. हालांकि हरभजन सिंह में बल्लेबाजी करने की काबियलित है, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह 2 शतक लगा चुके है | यही नही कई बार भारत के लिए मैच विनर भी साबित हुए है |
पार्थिव पटेल

भारत के लिए सबसे कम उम्र में विकेटकीपिंग करने वाले खिलाड़ी पार्थिव पटेल भी इस सूची में दूसरे नम्बर पर है | वही पार्थिव ने भज्जी की शून्य पर आउट होने की बराबरी भी कर ली है | जिसके हिसाब से पार्थिव ने भी आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है.
पीयूष चावला

भारत के लेग स्पिनर के जादूगर कहे जाने वाले गेंदबाज़ पीयूष चावला अपनी गेंदबाज़ी से खूब पहचान बनाई है लेकिन पीयूष के नाम भी आईपीएल में सबसे अधिक 12 बार शून्य पर आउट होने का खराब रिकॉर्ड दर्ज है.|
मनीष पांडे्य

टीम इंडिया के शानदार और दमदार बल्लेबाज मनीष पांडे्य अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए आईपीएल में मेगास्टारों की लिस्ट में पहले से ही मौजूद हैं. लेकिन इस लीग में सबसे अधिक बार शून्य पर अपना विकेट गँवाया है |जो बेहद चौंकाने वाला रिकार्ड है. मनीष पांडे्य भी अपने आईपीएल करियर में 12 बार बिना खाते खोले पवेलियन वापस लौटें हैं. हालांकि मनीष पांडे्य आईपीएल में अपने उम्दा खेल के लिए जाने जाते है |
अंबाती रायडू

एक और नाम वो भी भारत के खिलाड़ी जो आईपीएल की इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल है, वो नाम है टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू का. जी हां मनीष पांडे्य और पार्थिव पटेल के बाद अम्बाती रायडू तीसरे ऐसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं. गौर करें रायडू के इस खराब रिकॉर्ड के आंकड़ें पर तो 12 बार वह आईपीएल में अपने स्कोर में 1 रन भी जोड़ने में नाकाम रहे हैं. |