ये एप सड़क पर करेगा आपकी सुरक्षा, जानें MOVE की खूबियां

आधुनिकता के दौर में आज स्मार्टफोन के साथ ही इनसे जुड़ी एप्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे कई एप हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए कारगर साबित हुए हैं। इसी कड़ी में एक और नया एप जुड़ गया है। जो सड़क सुरक्षा, दुर्घटना, ब्रेकर और अन्य दिक्कतों से जुड़ी चीजों पर अलर्ट जारी करता है। ये एप एकदम मुफ्त है इसके लिए आपको कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है।

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश में वाहन चालकों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास और डिजिटल टेक कंपनी मैपमाईइंडिया के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत तीनों ने संयुक्त रूप से एक नेविगेशन एप लॉन्च किया है जो नागरिकों को मुफ्त में हादसों से संबंधित सड़क सुरक्षा अलर्ट उपलब्ध कराएगा। इस एप को मूव (MOVE) नाम दिया गया है।

जानें एप की खूबी

ये एप यूजर्स को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, स्पीड ब्रेकर, तीव्र मोड़ और गड्ढों समेत अन्य समस्याओं के बारे में आवाज और वीडियो के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएगा। बता दें कि इस एप का उपयोग नागरिक और अधिकारी हादसों, असुरक्षित इलाकों और यातायात संबंधी मुद्दों की जानकारी देने के लिए भी कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, के अनुसार इस एप से मिलने वाले पूरे डाटा का आईआईटी मद्रास और मैपमाईइंडिया की ओर से विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद इस डाटा का इस्तेमाल भारत सरकार भविष्य में सड़कों की स्थितियों में सुधार लाने के लिए करेगी।

LIVE TV