इन बीजेपी सांसदों को ढूँढ कर लाओ, कांग्रेस देगी धाँसू इनाम

यूपी में विधानसभा चुनावइलाहाबाद| यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टरवार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला इलाहाबाद से है। यहाँ कांग्रेसियों ने बीजेपी सांसदों की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं और जनता के लिए आनोखा इनाम रखा है।

दरअसल, कांग्रेसियों की नाराजगी बाढ़ पीड़ितों को लेकर है। कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी सांसद श्यामा चरण और फूलपुर सांसद व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य दोनों ही बाढ़ से पीड़ित जनता से मिलने नहीं पहुंचे हैं| इसी जनता ने जिताकर इन दोनों को सांसद बनाया है।

कांग्रेसियों ने बाकायदा इन दोनों को ढूंढ कर लाने वाले को 5 किलो आलू और फूल गोभी देने का इनाम रखा है। इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर बीजेपी के सांसदों की गुमशुदगी के ये पोस्टर कांग्रेसियों ने लगाए हैं।

LIVE TV