युवा अधिवक्ता केपीएन सिंह का एक्सीडेंट के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान निधन

break1मऊ। नगर के राजपुताना उत्तर टोला निवासी व भाजपा नेता मदन सिंह के भतीजे, युवा अधिवक्ता कौशलेन्द्र प्रताप नारायण सिंह (केपीएन) उर्फ पप्पू सिंह का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान बुद्धवार की भोर में निधन हो गया।

वे कुछ दिनों पूर्व एक मार्ग दुर्घटना की चपेट में आ गये थे और लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, आज बुद्धवार को ही उनका आपरेशन होना था कि भोर में उनकी दुःखद मौत हो गयी।
उनके मौत की खबर सुनते ही पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ।
अधिवक्ता बंधुओं ने निधन पर कहा कि यह बहुत ही दुःखद समाचार है इसकी भरपाई संभव नहीं है। हमने अपना सबको हंसाने बाला साथी खो दिया।

LIVE TV