
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में युवक की हत्या के मामले में दूसरे संप्रदाय के दो भाइयों की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में जहां तनाव फैल गया है। वहीं इस मामले में समय पर कार्रवाई न करने पर एसएसपी दीपक कुमार ने जानसठ के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
युवक की हत्या कर शव को दफना दिया
बताते हैं कि प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले में लड़की के भाइयाें ने लड़के की हत्या कर दी और शव दफना दिया। पुलिस ने युवती के दो भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर युवक के शव को बरामद कर लिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसका तड़के पोस्टमार्टम कराकर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक करा दिया।
जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को लापता युवक इरशाद के परिजनों ने 19 जुलाई को जानसठ कोतवाली में सूचना दी थी लेकिन प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने इस मामले को हल्के में लिया। 20 जुलाई को युवक के परिजन जानसठ में मुस्लिम नेताओं के पास पहुंचे और पुलिस की लापरवाही की जानकारी दी।
परिजन और अन्य लोग एसएसपी दीपक कुमार से मिले तो उन्होंने इरशाद की तलाश में एसओजी टीम को लगाया। एसओजी टीम ने गत रात्रि गांव में पहुंचकर युवती के दो सगे भाई व एक चचेरे भाई को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने इरशाद की हत्या की बात मान ली और एक कोल्हू के निकट जमीन में दबाया हुआ इरशाद का शव बरामद करा दिया।
पुलिस ने आधी रात में शव कब्जे में लेकर उसका परीक्षण कराया और सुबह सुपुर्दे खाक करा दिया। कवाल में भारी पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने इस हत्याकांड में दोनों सगे भाई व उनके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है।