यह निर्देशक बनाएगा विलेन की एक अलग दुनिया, इस फिल्म की बन रही फ्रेंचाइजी
हमने अक्सर ऐसी फिल्में देखीं हैं जिनमें विलेन हीरो पर भारी पड़ता है. लेकिन आज भी बॉलीवुड में इस कॉन्सेप्ट को लोग कम अपना पा रहे हैं कि आखिर में हीरो पर विलेन की जीत हो. अब इस लॉकडाउन के दौर में लेखकों के दिमाग में कुछ नई कहानियां बुन रहीं है. अब हिंदी फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी फिल्मों में खलनायकों की दुनिया बसाने पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहित सूरी आज के समय में इंसानों में विद्यमान उनके अंदर बसे काले पहलुओं को इस फ्रेंचाइजी के जरिए बाहर लाना चाहते हैं.
मोहित सूरी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन’ वर्ष 2014 में आई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। मोहित अपनी इसी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म लाने के लिए तैयार हैं।
लखनऊ की गलियां नबावों की नगरी के लिए विख्यात है,यहां के पकवन की दुनियाभर में प्रसिद्ध है…
सूत्रों ने बताया कि रोहित शेट्टी की पुलिस फ्रेंचाइजी में जिस तरह अंत में एक नए पुलिस किरदार को दिखाया जाता है, वैसे ही मोहित भी अपनी इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में एक नए विलेन किरदार का परिचय दर्शकों से करवाना चाहते हैं। फिलहाल वह अपनी पटकथा के साथ इस नए किरदार पर भी काम कर रहे हैं। यहां तक कि वह अपनी फिल्म के शीर्षक को ‘एक विलेन 2’ से ‘दो विलेन’ में बदलने पर भी विचार कर रहे हैं।
फिल्म की घोषणा होने के साथ इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली थी। अचानक से कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण अब इसकी शूटिंग आगे की परिस्थिति के ऊपर ही निर्भर करेगी। तब तक मोहित सूरी अपनी पटकथा को और मजबूत करने में लगे हुए हैं। साथ ही इसके किरदारों को चयनित कलाकारों के साथ वीडियो कॉल पर साझा भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहिम और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। मोहित सूरी की इस फिल्म को एकता कपूर और भूषण कुमार मिलकर निर्मित करेंगे।