यूक्रेन की यूनिवर्सिटी के साथ हुवावे का सहयोग सौदा

मोबाइल कंपनी हुवावेकीव। चीन की मोबाइल कंपनी हुवावे ने यूक्रेन के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में से एक ‘कीव तारास शेवचेंको नेशनल यूनिवर्सिटी’ के साथ शिक्षा, विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस ज्ञापन पर यूक्रेन में हुवावे के महाप्रबंधक झोऊ हाओजेई और यूनिवर्सिटी के रेक्टर लियोनिड गुबेस्र्के ने हस्ताक्षर किए।

मोबाइल कंपनी हुवावे

इस समझौते के लिए आयोजित समारोह में गुबेस्र्के ने कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच यह सहयोग चार साल पहले भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर प्रणालियों के संकाय में शुरू हुआ था, जो काफी फलदायी रहा। उन्होंने विश्वसनीयता और स्थिरता के लिए चीनी कंपनी की प्रशंसा की और साथ ही उसके साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने की भी इच्छा जाहिर की।

हुआवे के महाप्रबंधक झोऊ ने भी सहयोग पर अपनी सहमति जताई है। 2013 में शुरू हुई इस साझेदारी के तहत चीनी कंपनी यूक्रेन की यूनिवर्सिटी को कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद देती है।

LIVE TV