
देश के किसान लगातार राजधानी में प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस (Congress) किसानों को अपना कंधा दे उनके साथ खड़ी है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस दौरान सत्ताधारियों के सिंहासन उलट चुके हैं। राहुल एक बार फिर किसानों को लेकर मोदी सरकार से भिड़े। राहुल ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि देश के किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहें है और सरकार टीवी पर झूठ-मूठ का भाषण दे रही है।

राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, “अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।”

इतना ही नहीं राहुल कई बार मोदी सरकार को अपना निशाना बना चुके हैं। एक अन्य ट्वीट के जरिये राहुल ने कहा था कि, “देश का किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुंचा है। सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं, अन्नदाता किसान या प्रधानमंत्री के पूंजीपति मित्र?’ उन्होंने कहा कि यदि ये कानून किसानों के हित में हैं तो किसान सड़कों पर क्यों हैं?”





