मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी

मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है। केंद्र सरकार अब कर्मचारियों को एक भत्ता देने का मन बना रही है। दरअसल, सरकार हाउस रेंट अलॉउंस (HRA) भत्ता देने का मन बना रही है। जिसका ऐलान नए साल में कर सकती है। बता दें कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर 31 फीसदी कर दिया था। ऐसे में अब ये ऐलान कर्मचारियों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।

क्या सच में पैसा सबसे बड़ा होता है?

बता दें कि केंद्र सरकार के विभागों में HRA बढ़ाने पर चर्चा काफी दिनों से हो रही है। वित्त मंत्रालय इस संबंध में 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने की मांग पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है। वहीं, प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2021 से कर्मचारियों को HRA मिल जाएगा। HRA मिलते ही इन कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने 1 जनवरी 2021 से HRA लागू करने की मांग की है।

LIVE TV