मैनपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या

मैनपुरी: शहर में नवविवाहिता की घर में घुसकर हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पति, सास और देवर गंभीर रूप से घायल हुये थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर पति करन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा मैनपुरी से पीजीआई कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था।

आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नगरिया में 3 दिन पूर्व नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। बताया कि कुछ वर्षों से नवविवाहिता का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते नवविवाहिता की मां व लड़के के परिजनों के द्वारा 8 दिन पूर्व दोनों को शादी जैसे पवित्र बंधन में बांध दिया गया। लेकिन लड़की के भाइयों को यह रिश्ता रास नहीं आया और उन्होंने घटना की योजना बनाई और आज से 3 दिन पूर्व घटना को अंजाम देते हुए नवविवाहिता सहित अन्य 3 लोगों पर गोलियां चलाई। जिसमें नवविवाहिता कोमल की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य नव विवाहिता का पति, सास व देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी मामले में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश जारी थी। जिनको सफलता हाथ लगी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों करन पुत्र गुड्डू निवासी मोहल्ला चिलासा कस्बा व थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद, सनी पुत्र स्वर्गीय अजयपाल निवासी मोहल्ला पुरोहिताना थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी, गौरव पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला पुरोहिताना छोटी नगरिया थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी, धर्मवीर पुत्र रामस्वरूप निवासी मोहल्ला पुरोहिताना छोटी नजरिया थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी मय असलाहा दो तमंचे सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।

(इनपुट-नफीस अली)

LIVE TV