
भारत बंद को लेकर यूपी के कई जनपदों में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शन के बीच कई जगहों पर विपक्षी दलों के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इसी कड़ी में यूपी के मैनपुरी में भी कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

यूपी के मैनपुरी में भारत बंद को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि जिलाध्यक्ष, विधायक और ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये जाने के बाद सभी नेताओं को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।