
रिपोर्ट:-नफीस अली/मैनपुरी
जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव मैं एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उन्नाव सांसद सच्चिदानंद हर साक्षी महाराज का शॉल उड़ाकर चांदी का मुकुट बनाते हुए स्वागत किया गया जहां उन्हें मंच के माध्यम से एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में आजादी की लड़ाई हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब मिलकर लड़े थे देश जब आजाद हुआ तो देश के बंटवारे की बात आई तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरे देश का बंटवारा मेरी लाश पर होगा मैं नहीं पड़ने दूंगा.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की जो कांग्रेश है और कांग्रेसका है वह पप्पू जो बड़ा बेशर्मी से कहता है कि मैं राहुल गांधी हूं राहुल सावरकर नहीं. उन्होंने राहुल गांधी को पागल घोषित करते हुए कहा बड़ी तपस्या के बाद ही सावरकर पैदा हुआ करते हैं.
उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा तू तो गांधी भी नहीं है तू तो फिरोज खान का पोता है राहुल गांधी ने गांधी शब्दों को भी उधार लिया है क्योंकि तुम्हारे बाबा गांधी नहीं खान थे.
यह कहकर उन्होंने इंदिरा गांधी को भी एक मुस्लिम की पत्नी बताया. उन्होंने शहीदों की दुहाई देते हुए कहा जिन शहीदों के बल पर आजादी प्राप्त की कांग्रेश उनका अपमान शुरू से ही करती चली आ रही है. उन्होंने कांग्रेस का विरोध करते हुए कहा है यह देश हमारा है राहुल यह देश तुम्हारे बाप का नहीं है.
महात्मा गांधी चाहते थे कि देश का बंटवारा ना हो लेकिन कांग्रेश ने कुर्सी लोभ में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कराया लेकिन यह बात कोई राजनेता भी कहने को तैयार नहीं था
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि यह धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होता तो देश में नागरिक बिल लाने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 23% हिंदू था अब ढाई पर्सेंट रह गया है कहां गया हिंदू पाकिस्तान ने या तो हिंदुओं को मार दिया या उन्हें मुसलमान बना दिया इसका जवाब कौन देगा और जो पाकिस्तान में ढाई पर्सेंट हिंदू रह गया है.
उसका भी जीना दूभर है और यही हाल बांग्लादेश के साथ अन्य देशों में हुआ जहां गिन गिन के मारा गया आज सदस्य हिंदू सिख ईसाई अन्य धर्म के लोग हिंदुस्तान में शरणार्थी बनकर आए हैं इसलिए उन्हें हमने या नागरिकता देने की अपील की है.
उन्होंने नागरिकता संशोधन का बिल आया है वह हिंदुस्तान की जड़े मजबूत करने वाला है और जो भी घुसपैठिए हमारे देश में है उन्हें चुन चुन के मार कर आएंगे देश में नहीं रहने देंगे उन्होंने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा फूट डालकर राजनीत करते रहे अब हिंदू जागा है कांग्रेस का बंटाधार होगा उन्होंने कश्मीर मैं लगी धारा 370 को हटाने कभी जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की प्रशंसा की.
मऊ में विरोध प्रदर्शन के बाद अब शांत हुआ माहौल, हालात हुए सामान्य
उन्होंने मंच के माध्यम से तीन तलाक के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा की मुस्लिम समुदाय के लोग तीन तलाक को लेकर कह रहे थे कि संप्रदायिक दंगे हो जाएंगे लेकिन हमारी सरकार ने एक पत्ता भी नहीं हिल ने दिया उन्होंने सरकार की दवाई देते हुए कहा कि सारे काम सरकार ने बिना पत्ता हिले कर दिखाए हैं और यह नागरिक संशोधन बिल भी वह करके दिखाएंगे और देश में पता नहीं लेगा उन्होंने क्योंकि इस बिल से मुसलमानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह उनके लिए नहीं है वह पहले नागरिक थे और अब भी रहेंगे उन्होंने राजनीतिक विरोधी पार्टियों को निशाने पर रखते हुए कहा की देश और प्रदेश में सरकार स्वीकार करती जा रही है तो विरोधी बौखला रहे हैं जिनके चलते यह संप्रदायिक दंगे कराने पर जुटे हुए.