
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर में तनाव जारी है। चाचा-भतीजा की लड़ाई अब पिता-पुत्र तक पहुंच चुकी है। देश के सबसे शक्तिशाली परिवारों में शामिल समाजवादी परिवार दो खेमों में बंट चुका है। मुलायम कुनबे में घमासान का मुख्य कारण अमर सिंह को बताया जा रहा है। सीएम खुले तौर पर कह चुके हैं कि जो अमर सिंह के साथ है उस पर कार्रवाई करूंगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का फैन हुआ अमेरिका, अब की बार ट्रंप सरकार
अमर सिंह को बचाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने अपने ही भाई रामगोपाल की बलि दे दी, लेकिन अखिलेश और उनके समर्थक लगतार अमर सिंह को पार्टी से निकालने की मांग की जा रही है। इस उठापटक के बीच अखिलेश के दो समर्थकों ने एक होर्डिंग लगाई है जिसमें अमर सिंह घर तोड़ने वाला बताया है। पोस्टर में लिखा है, ‘मैं अमर सिंह हूं और मैं घर तोड़ने में माहिर हूं। मैं बीजेपी का एजेंट हूं और मेरी पूंछ कभी सीधी नहीं होगी।’
सोमवार को हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में भी अखिलेश अमर सिंह को उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद शिवपाल और मुलायम ने अमर सिंह का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है।