रिपोर्ट:- लोकेश टण्डन/मेरठ
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ रोड पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. जब यहां एक रद्दी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया ।
बता दें कि पुराने कमेले के पास स्टार हैरिटेज नाम से एक शादी मंडप बना हुआ है जिसके सामने जुनैल नाम के व्यक्ति का पुराने पेपर रद्दी का गोदाम है।
बताया गया है कि मंडप के अंदर शादी समारोह चल रहा था जिसमें जमकर आतिशबाजी की जा रही थी और उसी आतिशबाजी से रद्दी के गोदाम में आग लग गई।
भारत की सब्जियों और फलों पर नेपाल में रोक, लैब टेस्ट के बाद होगी इंट्री
आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है । लेकिन गोदाम मालिक जुनैल का आरोप है कि वह हमेशा मंडप मालिक को आतिशबाजी न करने की अपील करता था.
लेकिन मंडप वाला हमेशा शादी में आतिशबाजी की अनुमति दे देता है इसके चलते आज भी ऐसा ही हुआ और रद्दी के गोदाम में आग लग गई।