मूवी का ट्रेलर ही 7 घंटे 20 मिनट का

Ambiance_571b0e0c0359a (1)एजेंसी/ आप किसी फिल्म के ट्रेलर के कितने देर के होने की उम्मीद कर सकते है, 1,2,3…….10 मिनट लेकिन एक ऐसी भी फिल्म आने वाली है, जिसका ट्रेलर ही 7 घंटे 20 मिनट का है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितने घंटे की होगी। फिल्म का नाम एंबियंस है और यह पूरे 720 घंटे की है। यह कोई मजाक नहीं है।

यह एक हाॉलीवुड फिल्म होगी, जो कि 2020 में आने वाली है। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर 2018 में आएगा। यह फिल्म पूरे एक माह की होगी। फिल्म के निर्देशक स्वीडेन के है। इस फिल्म की कहनी दो परफॉर्मेंस आर्टिस्टो के जीवन को उजागर करेगी। ये दोनों आर्टिस्ट दक्षिणी स्वीडेन के किनारे पर मिलते है और पूरी फिल्म वहीं बन जाती है।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म एक भी कट नहीं है यानि पूरी फिल्म सिंगल सॉट में तैयार की जा रही है। इसे शूट करना भी एक बड़ी चुनौती भरा काम रहा होगा। फिल्म का पहला टीजर 2014 में आया था, जो कि 72 मिनट का था। अब इसी साल 19 अप्रैल को इसका पहला ट्रेलर लांच किया गया। साल 2018 में आने वाला इसका दूसरा ट्रेलर लगभग 72 घंटे का होगा।

फिल्म का तीसरा ट्रेलर 2020 में आएगा और फिल्म 31 दिसंबर 2020 में आएगा। जाहिर है इतनी लंबी फिल्म का इंतजार तो सभी इस चाव से करेंगे कि ऐसा क्या है, जिसे दर्शाने के लिए 720 घंटे की जरुरत है।

LIVE TV