
फिल्म– मुन्ना माइकल
रेटिंग– 2.5
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 29 मिनट
स्टार कास्ट– टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, रोनित रॉय, सना सईद और जॉनी लीवर
डायरेक्टर– सब्बीर खान
प्रोड्यूसर– विकि रजानी, सुनील लुल्ला
म्यूजिक– तनिष्क बागची, मीत बोज़
कहानी– फिल्म की कहानी लाल बत्ती में रहने वाले मुन्ना (टाइगर श्रॉफ) की है। मुन्ना को डांस करना बहुत पसंद है। वह माइकल जैकसन का फैन है। महिंदर फौजी (नवाज़ुद्दीन) डांस सीखना चाहता है। डांस सीखने के लिए वह मुन्ना की मदद लेता है। डांस सीखते-सीखाते दोनों काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं। कहानी में आगे चलकर मुन्ना और निधि के बीच प्यार होता है। इसके बाद कुछ ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि मुन्ना और महिंदर के बीच दूरियां आ जाती हैं। इसी तरह ट्विस्ट एंड टर्न से गुजरती हुई कहानी अपने अंजाम तक पहुंती है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: समाज के नजरअंदाज किए मुद्दे की लाली को गहरा करती ‘लिपस्टिक’
एक्टिंग– टाइगर हमेशा की तरह फिल्म में एक्शन सीन और डांस करते दिखे हैं। उनके एक्शन सीन और डांसिंग स्टेप में कुछ नया नहीं दिखा है। अपने डेब्यू से निधि कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पायी हैं। नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग हमेशा की तरह अच्छी है। अपने बाकी किरदारों के मुताबिक नवाज़ुद्दीन इस फिल्म में हल्के दिखे हैं। एक्टिंग उम्मीद पर खरी नहीं उतरती है। एक्टिंग एवरेज है।
यह भी पढ़ें: सनी बनी मां, बच्ची के साथ वायरल हो रही तस्वीर
डायरेक्शन– डायरेक्शन और प्रोडक्शन वर्क काफी अच्छा है। फिल्म का क्लाईमैक्स, अच्छा है। क्लाईमैक्स की वजह से फिल्म की कहानी में इंटरेस्ट बना रहता है। स्क्रीनप्ले उम्दा है। डायरेक्टर नवाज़ुद्दीन से उनकी बेहतर परफॉर्मेंस करवाने में नाकामयाब हुए हैं। नवाज़ुद्दीन के टेलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ है। फिल्म की एडिटिंग अच्छी नहीं है। सिनेमेटोग्राफी कुछ खास नहीं है। कई जगह कैमेरा एंगल खटकते हैं।
म्यूजिक– फिल्म मुन्ना माइकल का म्यूजिक अच्छा है। सभी गाने दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बना चुके हैं। ‘मैं हूं’ लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ‘प्यार हो’ गाने के बोल काफी रोमांटिक हैं। गाने में टाइगर और निधि की केमेस्ट्री अच्छी दिखी है।
देखें या नहीं– डांस, एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म मुन्ना माइकल देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।