सनी बनी मां, बच्ची के साथ वायरल हो रही तस्वीर

मुंबई : सनी लियोनी के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सनी मां बन गई हैं. वह एक प्यारी बेटी की मां बनी हैं. सनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ बच्ची की तस्वीर भी शेयर की है.

बीते दिनों सनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब वह मां बनना चाहती हैं. लेकिन उन्हें प्रेगनेंसी से डर लगता है. उन्होंने कहा एक दिन अचानक ही आप सभी देखेंगे के मेरे हाथ में एक बच्चा है. अब सनी की यह बात सच हो गई है.

सनी और उनके पति डेनियल ने 21 महीने की निशा को गोद लिया है. निशा महाराष्ट्र के लातुर जिले की रहने वाली हैं.  दोनों ने अपनी बेटी का नाम निशा कौर बेवर रखा है.

यह भी पढ़ें : मंत्रियों को ईमेल से भेजें भ्रष्टाचार की शिकायतें : कमल हासन

सनी कई दिनों पहले ही निशा को गोद ले चुकी थीं लेकिन कल जाकर ये बात मीडिया के सामने आई है. इतना ही नहीं निशा के साथ सनी और बेवर की तस्वीर भी देखने को मिली है.

सनी ने एक इंटरव्यू में कहा,  ‘हमने कुछ दिनों पहले ही निशा को गोद लिया है. जैसे ही मुझे निशा की तस्वीर मिली उसे देख कर मैं बहुत ही खुश हो गई. हमने कुछ दिनों पहले ही इस बात के बारे में सोचा था और इतनी जल्दी हमें ऐसा सौभाग्य मिला. मैं बहुत खुश हूं.’

उन्होंने ये भी कहा, ‘हम फैमिली शुरू करने की सोच रहे थे लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से ऐसा होना मुमकिन नहीं था. तो हमने सोचा क्यों न हम बच्चा गोद ले. इसके बारे में लोग क्या सोचते हैं मुझे नहीं पता लेकिन चाहे वो मेरा बच्चा हो या मेरा बायोलॉजिकल बच्चा हो. इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. पैरेंट्स बनना बड़ी जिम्मेदारी है और हम दोनों इसके लिए आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से तैयार हैं.’

जल्द ही सनी एम टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में नजर आने वाली हैं.

LIVE TV