
REPORT- VIJAY MUNDAY/ मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस की रात्रि में चेकिंग के दौरान 2 घंटों के अंदर 3 अलग-अलग थाना क्षेत्र बुढ़ाना, मंसूरपुर, रतनपुरी में घंटों बदमाशों से मुठभेड़ हुई।
जिसमे पुलिस ने 3 बदमाशों को अपनी गोली का शिकार बनाया और उन्हें लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। वही मुठभेड़ में बदमाशो की गोली लगने से जाबाज सिपाई नितिन चौधरी घायल हो गया। तो वही घायल बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 बाइक, 3 तमंचे,10 कारतूस बरामद किए।
दरअसल आपको बता दें कि रात्रि में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच 2 घंटों के अंदर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हो गई। जिसमे थाना बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश शमशाद उर्फ काला निवासी मुजफ्फरनगर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया।
घायल शमशाद के खिलाफ लूट गोकशी के 16 मुकदमें थाने में दर्ज है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 बाइक, 1 तमंचा, 4 कारतूस बरामद किए। वही थाना मंसूरपुर पुलिस ने बाइक लूटकर भाग रहे पवन उर्फ पन्नू निवासी दिल्ली शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सबसे बड़े जंगल में लगे आग , धू-धू कर जल रहा है धरती का फेफड़ा…
जिसके कब्जे से 1 तमंचा 3 कारतूस व लूटा गया मोबाइल, बाइक बरामद हुई। घायल लुटेरे के खिलाफ थानों में 14 लूट चोरी के मुकदमे दर्ज है। तो वही थाना रतनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में अरशद निवासी दिल्ली को लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा, 3 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों व सिपाई नितिन चौधरी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इस समय इलाज चल रहा है।