
नई दिल्ली। के. श्याम कुमार ने शनिवार को थाईलैंड इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में लाइट फ्लाइवेट (49 किलोग्राम) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कुल दो पदक जीते।
यह भी पढ़े :-आईपीएल : हार को भुला दिल्ली के खिलाफ जीत चाहेंगे चैलेंजर्स
श्याम को अपने वर्ग के फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक और एशियाई चैम्पियन उजबेकिस्तान के हसनब्वॉय दुस्मातोव से भिड़ना था लेकिन चोट के कारण दुस्मातोव मुकाबले से हट गए। इसके बाद श्याम को स्वर्ण पदक मिला। श्याम ने दूसरी बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है। इसे पहले 2015 में वह विजेता बने थे।
यह भी पढ़े :-कश्मीर के किकबॉक्सर तजामुल इस्लाम पर फिल्म
इससे पहले भारत के रोहित टोकस को लाइट वेल्टरवेट वर्ग के सेमीफाइनल में हार मिली। रोहित को कांस्य से संतोष करना पड़ा। वह 2015 में भी पोडियम फिनिश करने में सफल रहे थे। इस प्रतियोगिता में इस साल कुल सात भारतीयों ने हिस्सा लिया। इनमें से चार पहले ही दौर में हार गए।