मुंबई से जुड़ी फिल्म है तो माननी होगी ये परंपरा, लगेगा गणपति का जयकारा…
आजकल भारत पर कई विदेशी फिल्में बनी है या उसमें कुछ हिस्सा भारत का भी दिखाया जाता है. लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि मुंबई पर बनने वाली फिल्म की एक अलग खासियत है. भारत में किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले भगवान गणेश का नाम जरुर लिया जाता है. यह बात सिर्फ आम दिनों के काम या किसी नई बिल्डिंग के खुलने पर ही लागू नहीं होती. यह बात मनोरंजन की दुनिया में लोग मानते हैं.
आपको बता दें कि, मुंहई में शूट होने वाली या यहां के तकनीशियनों की मदद से देश में कहीं दूसरी जगह भी शूट होने वाली फिल्मों पर भी ये बात लागू होती है और, ये बात हर भाषा की फिल्म पर लागू होती है. फिल्म फिर चाहे एवेंजर्स सीरीज की फिल्में डायरेक्ट कर चुके रूसो ब्रदर्स की ही क्यों न हो. ये परंपरा है, शूटिंग से पहले हर दिन नारियल फोड़ने की और गणपति का जयकारा लगाने की.
Lucknow: रमजान को घरों में ही मनाएं, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया का एलान…
रूसो बदर्स की बतौर निर्माता एक फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ‘थॉर’ के रूप में दुनिया भर में पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ हैं। वहीं भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। ढाका की कहानी दिखाती इस फिल्म की काफी शूटिंग भारत में की गई है। फिल्म के लेखक, निर्माता जो रूसो का मानना है कि आज से पहले किसी अंतराष्ट्रीय आधुनिक फिल्म में भारत को इस तरह पेश नहीं किया गया है। इसी फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा ने साझा किया है।
https://www.instagram.com/p/B_O66r0n8wI/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो क्रिस एक एक्शन सीन शूट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में निर्देशक सैम हार्ग्रेव कह रहे हैं, ‘हम दिन की शुरुआत भारतीय परम्पराओं के अनुसार करते हैं।’ इसके साथ ही सैम फिल्म के मुहूर्त में नारियल फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रणदीप हुड्डा का मानना है कि यह दुनिया के लिए भारत को देखने का सुनहरा मौका है। वीडियो के अंत में क्रिस कहते हैं, ‘मुझे विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को देखकर काफी प्रभावित होने वाले हैं।’ गौरतलब है कि एक्सट्रैक्शन के अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
Governments and political parties come and go but it’s the Civil services that form the glue and continuity of running and taking care of the country .. it should set an example for the civil society to follow .. salute to all those who are serving the country #CivilServicesDay pic.twitter.com/gwttiKLJ1v
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 21, 2020
इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को सिविल सेवा दिवस की भी बधाई साझा की। रणदीप ने उन सभी ब्यूरोक्रेट्स (नौकरशाहों) को सलाम किया जो देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सरकारें और राजनीतिक दल आते हैं और चले जाते हैं लेकिन यह सिविल सेवा है जो देश को लगातार चलाती और संभाले रखती है। देश की सेवा कर रहे सभी नौकरशाहों को सलाम।’