मुंबई में मस्ती करती दिखी ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्टार कास्ट

फिल्म ब्रह्मास्त्र के तीन मुख्य सितारों की तस्वीरें मंगलवार को अभिनेता नागार्जुन के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर आईं। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रहे नागार्जुन ने हिंदी फिल्मों में काफी काम किया है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘शिवा’ ने उन्हें हिंदी सिनेमा में अच्छी पहचान दिलाई थी। इसके अलावा भी वह कुछ बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे।

नागार्जुन की अरसे बाद हिंदी सिनेमा में वापसी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से हो रही है। मंगलवार की सुबह उन्होंने इस फिल्म के अपने साथी सितारों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ जो तस्वीरें साझा कीं, उसी के साथ नागार्जुन ने फिल्म में अपना काम खत्म करने का भी एलान कर दिया।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट कई बार आगे पीछे हो चुकी है। फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रही हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज होनी है। सोमवार को ही उनकी एक और फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का भी ऐलान हुआ है जिसे शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज प्रोड्यूस करेगी।

LIVE TV