
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीबीआई की एक टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची। सीबीआई की टीम पहले इस मामले में अहम दस्तावेजों को इकट्ठा करेगी फिर केस से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करेगी। वहीं सीबीआई की एक टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट करवाएगी।

वहीं बीएमसी सीबीआई की टीम को क्वारंटीन नहीं करेगी। मीडिया की रिपोर्ट में बीएसी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने क्वारंटाइन के नियमों में छूट दिये जाने का अनुरोध किया था। जिसेक चलते यह छूट दी जा रही है।
गौरतलब है कि मुबंई में पहुंचे बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को पुलिस की ओर से क्वारंटाइन कर दिया गया था। जिसके बाद मामले में काफी विवाद देखा गया था। हालांकि अब सीबीआई की टीम को अनुरोध के बाद क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा।