मालदीव में काजल अग्रवाल पति के साथ मना रही है हनीमून, तस्वीरें हुई वायरल

फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव में हनीमून मना रही है। अब वहां से उनकी खूबसूरत तस्वीरें आ रही है। दोनों तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू ने हनीमून से तस्वीरें शेयर की है। दोनों इस समय मालदीव के बहुत ही लोकप्रिय वॉटर विला में रह रहे हैंl कोरोना के दौरान वह सभी प्रकार की सावधानियों का भी पालन कर रहे हैं।

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने इंटीरियर डिज़ाइनर गौतम किचलू के साथ शादी कर ली है और अब मालदीव में दोनों हनीमून मना रहे है। काजल और गौतम ने हॉलिडे डेस्टिनेशन से तस्वीरें शेयर की हैl काजल लाल कलर की ड्रेस पहने हुए हैl इसके अलावा उन्होंने हैट भी लगा रखा है। एक फोटो में गौतम वॉटर विला मालदीव होटल के बाहर नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है, ‘दोबारा यात्रा कर अच्छा लग रहा है, हमने सभी आवश्यक सावधानियां बरती है। धीरे-धीरे हम सामान्य हो जाएंगे।मेरी खूबसूरती के प्रति खोज जारी है।’

एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘अल्टरनेटिव प्रोफेशन’ काजल ने भी हनीमून से कई फोटो शेयर किए है। काजल इसके पहले भी मालदीव जा चुकी है। वह अपने परिवार के साथ मालदीव गई थी। काजल और गौतम ने मुंबई के ताज पैलेस होटल में शादी की है।

दोनों ने कई खूबसूरत तस्वीरें अपनी शादी, हल्दी और मेहंदी से शेयर की है। शनिवार को काजल ने उनके पासपोर्ट की फोटो शेयर की थी। जिसमें गौतम किचलू और काजल किचलू लिखा हुआ था।

LIVE TV