मानहानि मामला: गुजरात की कोर्ट में हाजिर हुए राहुल गांधी, खुद पर लगे आरोपों से झाड़ा पलड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयानबाजी का आरोप लगा हुआ है। जिसके खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मुकदमा दायर किया है।

दायर मुकदमे को लेकर बीते दिन यानी गुरवार को गुजरात की एक मजिस्ट्रेट अदालत में राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा गया। जहां राहुल गांधी ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियादी बताया। इसी के साथ उन्होंने इस पूरे मामले से अपना पलड़ा झाड़ते हुए खुद को निर्दोश करार दिया।

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता ने ‘मोदी’ उपनाम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा विधायक ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। लेकिन अब राहुल गांधी इस मामले से किनारा करने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी ने अदालत में कहा कि वह इस विषय में कुछ भी नहीं जानते! लेकिन इससे राहुल गांधी निर्दोष साबित नहीं होते। फिलहाल कोर्ट की सुनवाई जारी है।

LIVE TV