गर्भवती हो जाइए, डेढ़ लाख पाइए

महिला हुई गर्भवतीतिरुवरूर। महिला हुई गर्भवती तो अस्पताल को चुकाने पड़े डेढ़ लाख रुपये। तमिलनाडु के तिरुवरूर में जिला सरकारी मातृत्व एवं बाल अस्पताल में अनोखा मामला सामने आया है। यहां 2007 में महिला की नसबंदी की गई, जिसके बावजूद वह गर्भवती हो गई।

जिला उपभोक्ता अदालत ने अस्पताल को आदेश दिया है कि वह गर्भवती को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दे।

जिला उपभोक्ता समाधान मंच के अध्यक्ष जयचंद्रन और सदस्य राकेश व शिवशंकरी ने जिले की ही जयसुधा की याचिका पर यह आदेश दिया है।

मंच ने कहा कि अस्पताल की सेवा में कमी के कारण याचिकाकर्ता गर्भवती हुई। गर्भवती होने की वेदना के लिए 50 हजार और सेवा में कमी के लिए 50 हजार रुपये दिये जाएंगे।

शेष राशि उसे अदालती कार्यवाही के दौरान हुए खर्च के लिए देने होंगे। उपभोक्ता मंच ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को एक महीने के अंदर मुआवजे देना होगा।

पीड़िता ने अदालत को बताया कि वर्ष 2004 में उसकी शादी हुई और दो बच्चों को जन्म दिया। मई 2007 में परिवार नियोजन ऑपरेशन के बाद वह फिर गर्भवती हो गई, जिस पर उसने सर्जरी के फर्जी होने का दावा किया।

LIVE TV