
REPORT-UMESH MISHRA
लखनऊः महिलाओं की सुरक्षा में तैनात दस नब्बे की महिला पुलिसकर्मी खुद सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं शनिवार को एडीजी वीमेन पॉवर लाइन अंजु गुप्ता पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन किया।
इन लोगों का कहना था की देर रात कार्यालय से घर जाते हुए मनचले पीछा करते हैं इसकी शिकायत करने पर एडीजी कहती है कि ड्यूटी के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी नहीं है प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का आरोप है कि एडीजी मंजू गुप्ता ड्यूटी पर आते ही मोबाइल फोन जमा करवा लेती हैं।
सरकार की स्वेटर बाँटने की योजना हुई ध्वस्त, सिर्फ शर्ट में स्कूल जा रहे बच्चे
इसी वजह से वह अपने छोटे छोटे बच्चों का हाल चाल नहीं ले पाती छोटे बच्चों को कार्यालय में लाने की अनुमति नहीं है महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि एडीजी अंजू गुप्ता ने चाइल्ड केयर लीव भी बंद करवा दिया है इसकी वजह से उनका परिवार टूट रहा है कुछ दिनों पहले अंजू गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला पुलिसकर्मी ने आप हत्या का प्रयास भी किया था।