महिला अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में स्पेन,जर्मनी, द. कोरिया
मोंटेवीडियो|स्पेन, जर्मनी और दक्षिण कोरिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए महिला अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उरुग्वे में जारी इस टूर्नामेंट में स्पेन ने कनाडा को, जर्मनी ने अमेरिका को और दक्षिण कोरिया ने कैमरून को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप-डी में स्पेन ने कनाडा को 5-0 से हराया।
इसके अलावा, ग्रुप-सी में जर्मनी ने अमेरिका को 4-0 से और दक्षिण कोरिया ने कैमरून को 2-1 से मात दी।
दिल्ली में 76 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, डीजल भी 71 से कम
स्पेन का सामना अब शनिवार को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से होगा, वहीं कनाडा का सामना रविवार को जर्मनी से होगा।
जापान कीटीम अपना क्वार्टर फाइनल मैच 24 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और मेक्सिको की भिड़त एक अन्य क्वार्टर फाइनल में घाना से होगी।