महिंद्रा ने पेश किया अपनी नई SUV का नेक्सट जेनरेशन मॉडल, इस दिन होगी लांचिंग

नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी(SUV) का 2020 मॉडल पेश कर दिया है। दरअसल, महिंद्रा ने ‘थार’ का नाया माडल पेश किया है। महिंद्रा की इस ‘न्यू थार 2020’ में  नए डिज़ाइन, मॉडर्न इंटीरियर और नए पेट्रोल इंजन के साथ दूसरे भी कई फीचर्स हैं, जो इसको और खास और मार्डन बनाते हैं।

यह नए फीचर्स थार में पहली बार मिलने जा रहे हैं। हालांकि ढेर सारे बदलाव के बाद भी कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को ट्रडिशनल ही रखा है। आपको बता दें, महिंद्रा एंड  महिंद्रा की यह नई एसयूवी 2 अक्टूबर 2020 को लांच की जाएगी। खबरों के मुताबिक, इस कार की लांचिंग के वक्त ही कार की कीमत का भी खुलासा किया गाएगा।

LIVE TV