घर पर बनाएं आसानी से बनाएं साबूदाना थालीपीठ, जानें इसकी रेसिपी
![साबूदाना थालीपीठ,](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2019/06/1-6.jpg)
महाराष्ट्र से जुड़ी हर बात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, खास कर सपनों का शहर मुंबई, जहां रोज लाखों लोग अपनी आंखों में दुनिया जीतने का सपना लेकर आते है। बात चाहे यहां मिलने वाले अलग-अलग तरह के खाने की हो मुंबई शहर की बात करते ही लोगों के आंखों में चमक आ जाती है।
जानिए मूसा की मौत का बदला लेने वापस आ रहे हैं आतंकवादी , फिर हो सकता है पुलवामा जैसा हमला…
महाराष्ट्र की बात ही निराली है। वहीं, मुंबई शहर में हर शहर, हर प्रांत आकर लोग बसे हुए हैं इसलिए यहां के खान-पान में हर तरह की विविधता दिखती है। आज हम आपको बताने वाले है साबूदाना थालीपीठ के बारे में ये एक महाराष्ट्रियन डिश है। इसे आप नाश्ते में बना सकती हैं और अगर आप चाहे तो इसे व्रत के दिनों में भी फलाहार के रूप में बनाकर खा सकती हैं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
साबूदाना थालीपीठ बनाने के लिए सामग्री:
- साबूदाना- ½ कप
- आलू- 2
- राजगीरा आटा- ½ कप
- मूंगफली- 1 टेबल स्पून
- जीरा- ½ टेबल स्पून
- अदरक- 1 टेबल स्पून
- हरी मिर्च- 3
- काली मिर्च- ¼ टेबल स्पून
- घी- 2 टेबल स्पून
- सेंधा नमक- ¾ टेबल स्पून
- हरा धनिया- 1 टेबल स्पून
साबूदाना थालीपीठ बनाने का तरीका:
- साबूदाना थालीपीठ के लिए सबसे पहले साबूदाने को भीगों कर रख दें और साथ ही आलू को उबाल लें।
- मूंगफली को दरदरा पीस लें। अदरक और कद्दूकस कर लें। हरा धनिया और हरी मिर्च को बारीक-बारीक काट लें। काली मिर्च को कुटकर उसका पाउडर बना लें।
- अब उबले हुए इसमें साबूदाना, आटा, काली मिर्च, जीरा, हरा धनिया, हरी मिर्च, मूंगफली, अदरक और नमक डालें और अच्छे से मिलाते हुए आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें। आटा जैसा गूंथ लें। चकले पर एक पॉलीथीन शीट रखें। हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर हाथों को चिकना करें और आटे से थोड़ा सा हिस्सा तोड़कर गोल लोई बना लें। अब लोई को हाथों से दबाकर चपटा कर लें। इसे चकले पर रखी प्लास्टिक शीट पर रखें और लोई पर थोडा़ सा घी लगाकर इसे शीट से कवर कर दें। अब हाथों से या बेलन की मदद से दबाते हुए बेल लें।
- गैस पर एक तवा रखें और उसे गर्म होने दें। गर्म तवे पर थोड़ा सा घी डालें और चारों ओर फैला दें। बेली हुई थालीपीठ को पॉलीथीन शीट से हटाकर तवे पर डाल दें। थालीपीठ के बीच में एक छेद करें और इस छेद में घी डालें और इसके चारों ओर भी थोडा़ सा घी डाल दें।
घर बैठे करना है वजन कम तो पीएम मोदी से सीखें ये 5 योग
जब थालीपीठ का रंग ऊपर से थोड़ा डार्क हो जाए तो इसे पलट दें और दोनों तरफ से अच्छे से सेक लें। इसी तरह से सभी थालीपीठ बनाकर तैयार कर लें। तैयार है आपकी थालीपीठ। इसे आप दही या हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।