महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दिए परमबीर-वाजे की मुलाकात की जांच के निर्देश, पुलिस कमिश्नर दोनों की मुलाकात से अंदान
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दोनों की कथित मुलाकात के बाद गृहमंत्री दिलीप वालसे ने बताया है कि किसी मामले में दो आरोपियों का मिलना गलता है, वो भी तब जब एक आरोपी न्यायिक हिरासत में हो। उनके अनुसार मुंबई पुलिस कमिश्नर को दोनों के बीच हुई मुलाकात की जांच के आदेश दिए गए हैं।
वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इंकार कर दिया है। कमिश्नर के अनुसार उन्हें सचिन वाजे और परमबीर सिंह के बीच हुई कथित मुलाकात की कोई जानकारी ही नहीं है।
राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे ने मंगलवार को मीडिया को दिए बयान में बताया कि परमबीर सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और अनियमितताओं के चलते कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही उनके निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दरअसल, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर कई आरोप लगाए थे। उन पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद से परमबीर सिंह गायब हो गए थे, वे कुछ दिन पहले ही में कोर्ट के सामने पेश हुए।
यह भी पढ़े-Parag Agrawal बने ट्विटर के नए CEO, Jack Dorsey के इस्तीफ़े पर यह बोलीं Kangana Ranaut