Parag Agrawal बने ट्विटर के नए CEO, Jack Dorsey के इस्तीफ़े पर यह बोलीं Kangana Ranaut
पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के ट्विटर के CEO बनने की ख़बर आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है और इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतीक्रीया है। कुछ लोग पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के CEO बनने पर खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं और वहीं कुछ लोग जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) के हटने को लेकर अपनी अलग राय रख रहे हैं। ग़ौरतलब है की, ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने इस्तीफ़ा दे दिया है और उनकी जगह अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ट्विटर के नए CEO बन गए हैं। 2011 में पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने।
दरअसल, कुछ महीने पहले एक विवादास्पद ट्वीट की वजह ट्विटर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ट्विटर पर बैन कर दिया था। ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद इंस्टाग्राम पर कंगना (Kangana) का रिऐक्शन आया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बाय चाचा जैक (Jack)।”
कर्मचारियों को अपने संदेश देते हुए डोर्सी ने कहा कि, “पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) दिल और आत्मा के साथ आगे बढ़ते हैं और वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं रोज़ाना सीखता हूँ। हमारे CEO के रूप में उन पर मेरा भरोसा बहुत गहरा है।”
यह भी पढ़ें – Twitter के नए सीईओ बनते ही पराग अग्रवाल हो गए ट्रोल, जानें वजह