महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्राथमिक विद्यालय सहित स्कूल-कॉलेजों का किया गया शुभारंभ

लखनऊः यह मेरा इंडिया कम्युनिटी मूवमेंट और आई केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गाँधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक फ्री इंडिया अभियान आलमबाग स्थित मानक नगर रेलवे स्टेशन, आई केयर इंडिया के अंकुरम कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित गोसाईंगंज स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय मलौली सहित कई स्कूल-कॉलजों से शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर गोसाईंगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय मलौली में सबसे पहले बच्चों को महात्मा गांधी और शास्त्री जी की शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी गयी, इसके बाद युवाओं ,बच्चों, शिक्षिकाओं तथा स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर गांधी जी का प्रिय भजन भी गाया गया। इसके बाद सबने मिलकर जागरूकता रैली निकाली और अंत में सबने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ ली ।

इसी क्रम में आलमबाग क्षेत्र में युवाओं के साथ मिलकर सभी ने रेलवे स्टेशन की सफाई की। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरुक किया और समारोह में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के बर्तन के स्थान पर महुआ,बरगद और केले के पत्तो से बने बर्तनों का प्रयोग करने हेतु रैली के माध्यम से लोगों जागरूक किया गया।

इस रैली के दौरान पटरी दुकानदारों और अन्य लोगों को पत्तों से बने बर्तनों को बाँट कर लोगों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन और पी सी आर ए द्वारा भी सहयोग प्राप्त हुआ।

LIVE TV