मरीजों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में होगा डायलिसिस का इलाज

 

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौनः डायलिसिस जैसी मंहगी स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के लिए अब लोगों को कानपुर-झांसी, ग्वालियर या प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

डायलिसिस जैसी महंगी सुविधा का प्रबंध जालौन जिला अस्पताल में कर दिया गया है। मंगलवार को डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर किया।

ढाई करोड़ की लागत से लगाये गई हीमो डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करने के बाद विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को बेहतर और महंगी स्वास्थ्य सेवाएं उनके जनपद में उपलब्ध कराई जा रही है। अब जिले के लोगों को बाहर मंहगे खर्च पर डायलिसिस नहीं कराना पड़ेगा।

बल्कि जिला अस्पताल में ही मात्र एक रुपये के पर्चे पर इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक मरीज को एक बार डायलिसिस कराने में औसतन दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

महीने में डायलिसिस कराने में लगभग 25 हजार रुपये का खर्चा एक मरीज के ऊपर आता है। परंतु यह सुविधा अब अपने जिले में ही मात्र एक रुपये के खर्च पर उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हीमो डायलिसिस यूनिट में मिलेगी।

लाइव टूडे के अभियान का लोगों पर हुआ असर! दिखाई जागरुकता

उन्होंने बताया कि इसमें 6 बेड डाले गये है, जिसमें 5 निगेटिव और 1 पॉजीटिव का डाला गया है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए मरीज तीन बार डायलिसिस करा सकता है जिसका सारा खर्चा सरकार उठायेगी। इस दौरान सीएमओ अल्पना बरतारिया, सीएमए अशोक सक्सेना मौजूद रहे।

LIVE TV