मम्मी श्रीदेवी का ये फरमान, बेटी जाह्नवी की इस बात पर लगाया था पाबंदी
मुंबई.फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को आज तक ये समझ नहीं आ रही है कि उसके मम्मी- पापा ने उस पर डेटिंग करने की पाबंदी क्यों लगा रखी थी। जाह्नवी के मुताबिक मम्मी तो इतनी सख्त थीं कि बॉयफ्रेंड को सामने खड़ा करने का फरमान तक सुना दिया था।
जाह्नवी हाल ही में एक डिजिटल चैट शो में गईं थीं जहां जा कर उन्होंने बताया कि माँ श्रीदेवी और पापा बोनी कपूर उनकी डेटिंग को लेकर बड़ा ही नाटकीय बर्ताव करते थे जिसमें सख्ती होती थी।
जाह्नवी के मुताबिक उन्हें घर पर काफ़ी प्रोटेक्ट किया जाता था। उन्होंने कहा कि यदि उनके पैरेंट्स ये जान जाते कि मैं किसी के साथ डेटिंग कर रही हूं तो वो बड़ा ही नाटकीय माहौल बना देते थे और कहते कि अगर तुम किसी को लाइक करती हो तो उसे लेकर आओ, हम तुम्हारी शादी कर देते हैं। और तब मैं इस बार को लेकर सकते में आ जाती थी कि ये क्या ! अब सब जानते हैं कि आप हर उस शख्स से शादी नहीं कर सकते जिसको आप पसंद करते हैं। कई बार तो बस चिल करने के लिए डेटिंग होती है।
जाह्नवी के मुताबिक उन्हें अपनी माँ की ये बात समझ में ही नहीं आई। इस दौरान जाह्नवी ने कपूर परिवार और खासकर अर्जुन और अंशुला ( जाह्नवी के पिता बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे) के बारे में बात की।
जाह्नवी को इस साल करण जौहर फिल्म तख़्त की शूटिंग करनी है। मुगलिया सल्तनत की कहानी पर बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं जबकि करीना कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडणेकर के साथ जाह्नवी भी अहम् रोल में हैं। फिल्म में अपने रोल के लिए जाह्नवी को ख़ालिस उर्दू सीखने के लिए कहा गया था और वो आजकल इसी तैयारी में जुटी हैं।
बताते हैं कि फिल्म में जाह्नवी का रोल जैनाब्दी महल उर्फ़ हीरा बाई का होगा। ये एक क्रिश्चियन लड़की का रोल है जो बाद में औरंगजेब की रखैल बन जाती है। जाह्नवी को Audrey Truschke की किताब औरंगजेब- द मैन एंड द मिथ और Niccolao Manucci की किताब Storia Do Mogor को पढ़ने के लिए दिया गया है ताकि वह अच्छे से पूरी कहानी को समझ सके। इस फिल्म में रणवीर, दारा शिकोह और विक्की कौशल, औरंगजेब का रोल कर रहे हैं। अनिल कपूर शाहजहाँ का रोल करेंगे।
दादा साहेब फाल्के फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गईं असमिया लघु फिल्में
जाह्नवी कपूर को करण जौहर गुंजन सक्सेना वाली बायोपिक में भी लीड रोल निभाना है। गुंजन सक्सेना, श्रीविद्या राजन के साथ, भारत की पहली लड़ाकू विमान चालक हैं, जिन्होंने 17 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया। जाह्नवी इसी गुंजन सक्सेना का रोल निभाएंगी।