मंत्री जयवीर सिंह प्रयागराज मण्डल के बाढ़ प्रभावित जनपदों में करेंगे समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल जयवीर सिंह कल 17 अक्टूबर, 2022 को जनपद फिरोजाबाद से अपरान्ह 02ः00 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेगे। मंत्री दोपहर 02:45 बजे से 03ः30 बजे तक प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करेंगे। इसके बाद वह प्रयागराज मण्डल के जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समूह के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इस बैठक में मंत्री जयवीर सिंह समूह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचानें के साथ ही खाद्य सामग्री का वितरण, बीमारियों से बचाव तथा पशुओं आदि को चारे की व्यवस्था के बारे में स्थानीय जिला प्रशासन के साथ विचार विमर्श करेंगे। इसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता पहुंचाने की व्यवस्था का जायजा लेंगे।

LIVE TV