रिपोर्ट:- आदर्श त्रिपाठी/हरदोई
हरदोई में कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें गेहूं क्रय केंद्र पर एक एसडीएम द्वारा किसान से अभद्रता पूर्वक गाली गलौज किया जा रहा है और उसे एक गाड़ी में बिठाने की बात कही जा रही है.
जिसको लेकर प्रशासन का भी अपना एक अलग तर्क है लेकिन अब किसान संगठन किसान की बेज्जती को लेकर प्रशासन से आमने-सामने के मूड में नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में शाहाबाद एसडीएम रामप्रकाश के द्वारा अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को गाली गलौज किया जा रहा है और उसे खुलेआम जेल भेजने की धमकी भीएसडीएम द्वारा दी जा रही है.
दबंग एसडीएम की कार्यशैली के कारण किसान को गाली मिलती वीडियो में नजर आ रही है इस मामले को लेकर जहां जिला प्रशासन वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के बाद कार्यवाही की लीपापोती कर रहा है.
वहीं अब किसान संगठन एसडीएम द्वारा किसान के साथ की गई अभद्रता को लेकर लामबंद हो रहे हैं किसान नेता राहुल मिश्रा के मुताबिक अगर जल्द प्रशासन ने किसान के साथ हुई.
अभद्रता पर एसडीएम के द्वारा माफी नहीं मंगवाई तो वह लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे. वहीं एसडीएम के इस कृत्य से क्षेत्र में तमाम किसानों में एसडीएम की तानाशाही को लेकर गहरा रोष व्याप्त है।