यूपी सरकार में भुट्टा बेचने को मजबूर अखिलेश का ‘करीबी’
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार के कार्यकाल में सपा सरकार में मलाई काटने वालों की बड़ी बुरी हालत है। इसका एक नजारा मुजफ्फरनगर की गलियों में देखने को मिला जब अखिलेश यादव के करीबी रहे एक नेता भुट्टे के ठेले पर खड़े नजर आए। ये नजारा बड़ा ही दिलचस्प था क्योंकि रोज-रोज थोड़े ही कोई नेता भुट्टे के ठेले पर खड़ा मिलता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब पास जाने पर मालूम पड़ा कि नेता जी ही भुट्टा बेच रहे है।
भुट्टा बेचता नेता
बता दें कि भुट्टा बेचने वाला ये शख्स कोई छोटा-मोटा नेता नहीं है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि इनकी सुरक्षा में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद गनर तैनात करवाए थे। इस शख्स की पहुंच अखिलेश यादव से लेकर आजम खान तक थी। इतना ही नहीं ये नेता दौलत और शोहरत दोनों से संपन्न था।
अब तो आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि साम, दाम, दंड और भेद हर तरह से मजबूत होने के बाद भी ये नेता योगी सरकार के आते ही भुट्टा क्यों बेचने लगा।
तो बता दें कि इस नेता का नाम राशिद अब्बासी है। राशिद यूपी के मुजफ्फरनगर में ही रहते है। कभी गनर लेकर घूमने राशिद आजकल मुजफ्फरनगर की गलियों में भुट्टा छील रहे है। राशिद दो जून की रोटी को मोहताज है।
राशिद को सपा सरकार भूल चूकी है लेकिन एक शख्स के फेसबुक पोस्ट ने उन्हें फिर सुर्खीयों में ला दिया है।
बता दें कि शख्स ने फेसबुक पर राशिद की फोटो के साथ कैप्शन दिया- और वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि सपा सरकार में गनर प्राप्त नेता आज मुजफ्फरनगर की गलियों में भुट्टा छिल रहा है!
बस यही वो पोस्ट थी जिसकी वजह से युवा सपा नेता राशिद अब्बासी एक बार फिर सुर्खीयों में छा गए है।