भारतीय बाजार में एरिक्सन का कस्टमाइज्ड नेटवर्क सोल्यूशन

भारतीय बाजारनई दिल्ली| स्वीडन की संचार प्रौद्योगिकी कंपनी एरिक्सन ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ड्यूअल बैंड रेडियो उत्पाद लांच किया, जिसे दूरसंचार सेवाप्रदाताओं द्वारा अपनी क्षमता बढ़ाने और लागत तथा ऊर्जा उपयोग घटाकर ग्राहकों के अनुभव में वृद्धि करने को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी के नवीनतम उत्पादों में ‘वाइडबैंड रेडियो 2242’ है, जो एक सिंगल रेडियो है, जो दो स्पेक्ट्रम बैंड (1800 मेगाहट्र्ज और 2100 मेगाहट्र्ज) पर चलता है और दूसरा उत्पाद ‘ड्यूअल बैंड रेडियो डॉट’ है, जो इंडोर मोबाइल ब्राडबैंड कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि करता है।

एरिक्सन इंडिया के नेटवर्क उत्पाद के प्रमुख नितिन बंसल ने एक बयान में कहा, “एरिक्सन के ड्यूअल बैंड रेडियो समाधान की नवीनतम रेंज को भारतीय ऑपरेटरों की क्षमता बढ़ाने की बढ़ती मांग, आउटडोर और इनडोर कवरेज में सुधार को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।”

‘वाइडबैंड रेडियो 2242’ से ऑपरेटर कांपैक्ट ड्यूअलबैंड, ट्रिपल स्टैंडर्ड साइट का निर्माण कर सकते हैं, जिसमें कम से कम हार्डवेयर का प्रयोग किया जाता है। यह पारंपरिक उपकरणों से 50 फीसदी कम जगह घेरती है और केबलिंग की लागत में भी कमी लाती है तथा उपलब्ध स्पेक्ट्रम का पूर्ण दोहन करती है।

LIVE TV