भारत माता के नारों को लेकर कानपुर में लगे पोस्टर

Bharat-Mata-Ki-Jai__96845676_570d85d5ee1a9एजेंसी/इस समय देश अजीब परिस्थितियों से गुजर रहा हैं देश में हो क्या रहा हैं ये बात किसी को समझ नही आ रही हैं कही देश विरोदी नारे लग रहे हैं तो कही भारत माता की जय के नारे मुद्दा बने हुए हैं. भारत माता के नारे से जुड़े हुआ मामला अभी कानपुर में देखने को मिला हैं.

कानपुर में भारत माता की जय बोलने के मुद्दे पर बीजेपी खुलकर मैदान में आ गई है यहाँ सोमवार को कचहरी और पुलिस ऑफिस के पास कुछ पोस्टर लगे देखे गये जिसमें लिखा था ‘भारत में रहना है तो भारत माता की जय कहना है’.

गौरतलब हो की इन पोस्टरों में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक बालचंद्र मिश्रा के फोटो के साथ दो और नेताओं के फोटो लगे हैं और जब इस बारे में मिश्रा जी से बात की गई तो उन्होंने कहा की शहर में पोस्टर लगने की खबर मुझे भी मिली है. पर मेरे हिसाब से से इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. राष्ट्र के प्रति प्रेम के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं.

LIVE TV