भाजपा सरकार पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष, बोले बदले की भावना से लगाए आज़म खान पर मुकदमे

Report- Faheem khan

 

रामपुरः यूपी के रामपुर में सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज़म खान के बचाव में पूरी तरह उतर आए है। आज रामपुर पहुचे जहा सेकड़ो की तादात में उनके काफिले के साथ सपा नेता देखे गए साथ ही अखिलेश यादव एक विशाल जन सभा को संबोधित करने आज़म खान के हमसफ़र रिज़ॉर्ट पहुचे जहा सपा समर्थको ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया साथ ही अब्दुल्ला आज़म ने अखिलेश के माल्यार्पण कर उनका शुक्रिया अद्दा किया।

वहीँ मंच से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी अपने लिए नही बनाई है यह हमारे लिए नही बनी है या अब्दुल्ला आज़म के लिए नही बनी हम तो नही पड़ने जाएंगे।आज़म खान ने यह यूनिवर्सिटी आने वाली पीढ़ी बदल जाये वो खुश हाली के रास्ते चलने लगे। कोन करता है इतना बड़ा काम हिम्मत जुटानी पड़ती है तब होता काम।

वहीं अखिलेश ने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा कहा जो लोग सरकार में है कभी उनका बायोडाटा पड़ा है आप हम से कहते है कि यह गुंडों वाली पार्टी है मेरे पास मुकदमो की एफआईआर है जिनमे मौजूद मुख्यमंत्री के खिलाफ नजाने कितने मुकदमे है वो भी गंभीर। किया देश नही जानता इस बात को ।

जोमैटो दे रहा हैं NETFLIX और अमेजन को टक्कर , स्ट्रीमिंग सर्विस की लांच…

वहीँ अखिलेश ने अपने पिता मुलायम पर एक दिन में 100 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज होने की बात कही कहा सरकार कभी कभी भटक जाती है। नेता जी पर भी 1 रात में 100 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे हमे कानून पर विश्वास किया और सब खत्म हो गए अब आज़म खान पर भी 80 मुकदमे दर्ज कर दिए गए है वो भी बकरी चोरी भेस चोरी हद हो गई पर हमें देश के संविधान पर पूरा भरोसा है। यह मुकदमे भी सब खत्म हो जाएंगे।

LIVE TV