भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट पर लगा मैनिपुलेटे करने का झूठा आरोप, दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

एक ओर जहां देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर राजनीति में उबाल जारी है। संक्रमम की दूसरी लहर के कारण देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होत जा रह हैं लेकिन बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियां आपस में टकराने से पीछे नहीं हट रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में अभी भी टूलकिट मामला खतत्म नहीं हो सका है। इसे लेकर रोजाना कोई न कोई नई जानकारी सामने आ ही जाती है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रही हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकित मामले को लेकर एक ट्वीट साझा किया जिसके बाद उनके ट्वीट पर कांग्रेस पार्टी हावी हो गई। गौरतलब है कि कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ करार दिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी का महौल बना हुआ है। कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोप के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्विटर को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि इससे पहले, केंद्र सरकार ट्विटर के इस कदम पर आपत्ति जताई थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि वह जांच प्रक्रिया में बाधा न डाले। 

LIVE TV