भाजपा प्रत्याशी सुभाष यदुवंश ने किया नामांकन पत्र दाखिल, बताई अपनी प्राथमिकताएं

विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत लगा दी है। बस्ती- सिद्धार्थनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट के लिए भाजपा के घोषित प्रत्याशी सुभाष यदुवंश ने कलक्ट्रेट पहुंच कर दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

उन्होंने नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि स्थानीय निकाय में जो भी विपक्षी दलों की विजयी प्रत्याशी रहे हैं इसे उपेक्षा का शिकार बनाया है। हमारी प्राथमिकता यह रहेगी इन तीनों जिले के जनप्रतिनिधियों और मतदाताओं से फीडबैक लेकर वहां पर मूलभूत सुविधाओं का विकास, शिक्षा का विकास और वर्तमान में नई टेक्नोलॉजी के साथ पूरा विस्तार हो। जो भी विकास की योजनाएं होंगी उसे पूरी तरह लागू करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इतना मजबूत है कि जो 37 साल बाद उत्तर प्रदेश में सरकार ला सकता है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना सकता है ऐसे अपनी देव तुल्य कार्यकर्त विधान परिषद ने मुझे प्रचण्ड बहुमत से जिता सकता हैं और इन्हीं देव तुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज होगी।

(इनपुट-अमृतलाल)

LIVE TV