
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद का संयुक्त जिला अस्पताल भी अब भगवा रंग में रंग दिया गया है। यह रंग भी यूं नहीं बदला, बल्कि शासन के निर्देश पर इसे भगवा रंग का रूप दिया गया है। वहीं सीएमएस मुरादाबाद ने भी इस भगवाकरण के पीछे शासन का निर्देश बताया है।
केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में लगातार सरकारी भवनों को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर बहस छिड़ चुकी है। इसी बीच मुरादाबाद में जिला अस्पताल को भगवा रंग दिए जाने के पीछे शासन का निर्देश होना एक बार फिर नई बहस का मुद्दा बन चुका है।
सीएमएस ज्योत्सना पंत ने जिला अस्पताल में हो रहे भगवाकरण के पीछे शासन का निर्देश बताया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य यूपीएसएसपी के गाइडलाइन द्वारा किया जा रहा है। इसमें पुताई और कलर के लिए शासन से निर्देश दिया गया है।
मोदी को योगी के मंत्री की चेतावनी, नहीं किया ये काम तो छोड़ दूंगा साथ
ज्योत्सना ने बताया कि इस कार्य के लिए ठेकेदार भी लखनऊ से ही भेजे गए हैं और इसका ठेका भी वहीं हुआ है। इसमें संयुक्त जिला अस्पताल की रंगाई पुताई और नालियों और खिड़कियों को सही कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। सभी निर्देश सीधे तौर पर ठेकेदार को दिए गए हैं।